सहारनपुर, सितम्बर 11 -- महिला कल्याण विभाग की संकल्प योजना के तहत बुधवार को जेबीएस इंटर कॉलेज सहारनपुर में महिला व किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर सहित मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, बाल सेवा, मातृ वंदन योजना समेत महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 112, 1930, 1076 व 102 की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक नेहा शर्मा, जेंडर स्पेशलिस्ट रोबिन सैनी, स्टाफ नर्स राखी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...