लातेहार, अगस्त 27 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला भूमि संरक्षण विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को दो महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, पलामू मुकेश कुमार गगराई एवं लातेहार के भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। मौके अवसर पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह, विशुनबांध (मनिका) एवं लक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह, सेरक (चंदवा) को 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। साथ ही दोनों समूहों के बीच दो रोटावेटर, दो कल्टीवेटर और दो केजविल 80 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किए गए। इन उपकरणों के वितरण से महिला समूहों को खेती-बाड़ी में आधुनिक त...