अमरोहा, मई 29 -- बुधवार को साप्ताहिक बाजार से खरीददारी करने आ रही मोनिका पत्नी अर्पित हाल निवासी मोहल्ला नाईपुरा से अस्पताल का पता पूछने के बहाने उचक्कों ने कुंडल व मोबाइल ले लिया। मोनिका का कहना है कि उसे इंदिरा चौक के पास दो युवक मिले। एक युवक मोनिका से एक अस्पताल का पता पूछने का बहाना करने लगा और पलक झपकते ही मोनिका से कुंडल व मोबाइल छीनकर भाग निकला। इसके बाद दोनों युवक फरार हो गए। परिजनों के साथ मोनिका ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...