कोडरमा, जून 14 -- सतगावां। थाना क्षेत्र के जगनीडीह गांव में एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद सोहाब (25 वर्ष), पिता मोहम्मद याकूब, ग्राम जगनीडीह निवासी के रूप में की गई है। पीड़िता जोहरा खातून ने बुधवार को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...