गोरखपुर, दिसम्बर 18 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज क्षेत्र के नेवादा गांव में महिला और उसकी पुत्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेवादा गांव निवासी तारा देवी पत्नी लालजी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 दिसंबर को गांव की ही रहने वाली फूलमती घर के सामने लकड़ी का बोझ रखकर रास्ता बंद कर रही थी। मना करने पर फूलमती ने अपनी पुत्री राजकुमारी, नीलू, पुत्र सुरेंद्र, पंकज और अपने दामाद को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए तारा देवी के साथ मारपीट और अभद्रता की। पीड़िता के अनुसार, जब उसकी बेटी अंशिका बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हु...