फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, संवाददाता। सेक्टर-31 थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक महिला से बिहार जाने का रास्ता पूछने को लेकर अपने झांसे में फसा लिया और उनसे सोने के आभूषण हड़प लिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। ओल्ड फरीदाबाद की भूड़ कालोनी हीरा मंदिर के पास रहने वाली कौशल्या देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शाम को अपने घर से सेक्टर-29 जा रही थी। जब वह सेक्टर-29 के गेट नंबर दो पर पहुंची तो वहां पर दो युवकों ने उनको रोक लिया। युवकों ने कौशल्या देवी से पूछा कि पलवल से बिहार कैसे जा सकते हैं। जिस पर कौशल्या देवी ने कहा कि उनको कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद आरोपित महिला से उल्टे सीधे सवाल पूछने लगे। इस दौरान उन्होंने महिला को अपने झांसे में लेकर सोने की बाली, हाथों की तीन अंगूठ...