लखनऊ, जनवरी 14 -- काकोरी। दुबग्गा के बसंत कुंज में रविवार दोपहर घर के बाहर बैठी महिला से कान का बाला लूटकर फरार हुए बाइक सवार दो बाल अपचारी बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा में लिया है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि बसंतकुंज योजना निवासी अशोक कुमार मिश्र के मुताबिक रविवार दोपहर उनकी पत्नी उषा मिश्रा घर के बाहर चार अन्य महिलाओं के साथ धूप में बैठी थीं। तभी अचानक एक बाइक से दो लोग आए और कान का बाला छीनकर भाग निकले। घटना देख महिलाओं ने कुछ दूर तक बदमाशों को दौड़ाया, लेकिन वह भागने में सफल रहे। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर सब्जी मंडी के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने उनकी बाइक व छीना हुआ कान का बाला बरामद किया गया। ----------- ऑटो पर मांस ले जा रहे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा काकोरी। हरदोई रोड पर दु...