कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर दक्षिण। जूही बारादेवी निवासी संजय द्विवेदी की पत्नी सरिता बुधवार को अपने पिता को नवाबगंज स्थित चेस्ट हास्पिटल में दिखाकर लौट रहीं थीं। घटना के समय उनके पति बाइक चल रहे थे तभी एचबीटीयू के पास बाइक सवार लुटेरे ने पर्स लूट लिया। पर्स में दो मोबाइल फोन, दो हजार रुपये और जरूरी कागजात थे। डीसीपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर फुटेज के आधार पर औरैया जनपद के बिधूना साहूपुर निवासी लुटेरे प्रशांत मिश्रा उर्फ मंगल को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन, 1500 रुपये, पर्स और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...