प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- हथिगवां। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि वह 28 सितंबर की रात करीब नौ बजे घर से खेत जाने को निकली। तभी दो युवक बाइक से पहुंचे और उससे छेड़खानी करने लगे। उसने शोर मचाया तो एक युवक ने पीछे से उसका हाथ पकड़कर कनपटी के पास तमंचा लगा दिया। इसी बीच चार पहिया वाहन आ जाने से आरोपी भाग निकले। पीड़िता ने मामले में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। एसओ नंदलाल सिंह ने कहा कि मामले की तहरीर मिली है, एक आरोपी हिरासत में है, दूसरे की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...