बदायूं, नवम्बर 1 -- कस्बा बिनावर में दो ठगों ने महिला से बातों-बातों में सोने के कुंडल और चेन की ठगी कर ली। घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। पीड़िता के पुत्र ने थाने पर तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी भी देख रही है। कस्बा निवासी अमित पुत्र ओंकार शर्मा ने बताया कि उसकी कस्बे में दुकान है, जहां उसकी मां अनीता अक्सर बैठने आती हैं। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे उनकी मां दुकान पर आने के लिए निकली थीं। रास्ते में मस्जिद वाली गली के पास दो अज्ञात युवक मिले और बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान ठगों ने महिला को अपनी बातों में उलझा लिया और झांसा देकर कानों से सोने के कुंडल और गले की चेन उतरवा ली। कुछ ही देर बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। घबराई हुई महिला रोती हुई दुकान पर पहुंचीं तो घटना की जा...