फरीदाबाद, दिसम्बर 31 -- फरीदाबाद। शादीशुदा 28 वर्षीय महिला के साथ चलती वैन में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मथुरा और झांसी के रहने वाले हैं। आरोपियों ने जिस वैन में वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने इसे भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज करने के लिए दो टीमों का गठन किया है। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला से दुष्कर्म की घटना से पुलिस की मुस्तेदी पर सवाल खड़े हो रहे थे। सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस को जो मिले, इसी के आधार पर वैन को बरामद करने से लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की बहन का कहना है कि उनकी बहन शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे भी हैं। विवाद के चलते वह अपने पति से अलग ...