मुजफ्फर नगर, जून 11 -- कोतवाली क्षेत्र के भंगेला गांव में महिला से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। भंगेला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों भंगेला गांव में एक महिला ने दूसरे समाज के युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, इसमें पुलिस ने केस दर्ज किया था। केस दर्ज के बाद पुलिस ने वांछित आरोपी गांव भंगेला निवासी जीशान पुत्र सिराजुद्दीन को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। वहीं दूसरी और आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए एस एसपी को शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया गया है कि जीशान को झूठे केस में फसाया गया है। शिकायतकर्ता ने जीशान की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...