उन्नाव, अक्टूबर 11 -- मोहान। महिला से दुष्कर्म और धमकी देने के मामले में प्रधान समेत दो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने नौ माह पहले 22 जनवरी 2025 को जूनियर डिवीजन सिविल जज एफटीसी (फास्ट ट्रैक कोर्ट) कोर्ट में वाद दायर किया। आरोप लगाया कि पड़ोस गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। आरोपित के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने 20 सितंबर को दुष्कर्म को आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। नौ अक्तूबर आरोपित आशीष शर्मा निवासी हसनापुर के खिलाफ दुष्कर्म व हसनापुर ग्राम प्रधान जान मोहम्मद (पप्पू) के खिलाफ जान से मार देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी श...