मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मधुबन,निसं। मधुबन थाना मुख्यालय के पुराना बाजार चौंक के पास से उचक्कों ने मंगलवार को एक महिला से 35 हजार रुपए चकमा देकर झपटते हुए फरार हो गए हैं। पीड़ित महिला नवरंगिया माधोपुर पंचायत के चैनपुर के लालबाबू सहनी की पत्नी हैं। घटना के संबंध में उसने पुलिस को बताया है कि वह एसबीआई की शाखा मधुबन से की गयी 34 हजार रुपए की निकासी व पास के रखे 1 हज़ार रुपए को झोले में रखकर घर जाने के लिए निकली । बाजार चौंक के पास तीन उचक्के उसके पास आए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...