देवघर, दिसम्बर 26 -- मधुपुर प्रतिनिधि अनुमंडल के पथरौल थाना अंतर्गत जमुनी पंचायत के सरहैता गांव निवासी महिला ने गांव के ही चार लोगों पर जातिसूचक गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट व शौच जाने का जमाबंदी रास्ता बंद करने का मामला थाना में दर्ज कराया है। पीड़िता ने कहा है कि उसके पति हैदराबाद में काम करते हैं। मंगलवार को गांव के ही रामू झा, सामू झा, कामेश्वर झा और साजन झा द्वारा जबरन शौच जाने का जमाबंदी रास्ता कटीले तार से घेरने लगे। मना करने पर जातिसूचक गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट कर जमीन पर पटक दिया। महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़खानी कर जमाबंदी जमीन से बेदखल करना चाहते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...