उन्नाव, जून 15 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि 26 मई गांव का मेला था। परिजन रात में मेला देखने गए थे और वह घर पर अकेली थी। देर रात पडोसी अमोल सिंह पुत्र गोपाल सिंह छत के रास्ते घर के अंदर पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा। उसने बचाव में शोर मचाया। तभी छोटा बेटा आ गया। तब वह कूद कर भाग गया। पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई और टहलाते रहे। सीओ सफीपुर को प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद पुलिस ने 11 जून को केस दर्ज किया। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...