रामपुर, जून 15 -- नगर के मुरादाबाद मार्ग टांडा निवासी व्यक्ति की पत्नी और आरोपी महिला में किसी बात को लेकर नौ जून को कहासुनी हो गई थी। इसके पश्चात आरोपी महिला ने इसी बात को लेकर अपने मायके बाले गांव हकीम गंज थाना अजीमनगर निवासी दिलशाद, अशफाक, नौशाद, निहाल अली, शादाब जीशान, सरफराज सहित आठ लोगों को फोन करके बुलाया। यह सभी आरोपी महिला के जबरन घर में घुस गए। आरोपी अशफाक ने महिला से छेड़छाड़ की। जिसका महिला के पति और भतीजे ने विरोध किया तो चाचा भतीजे पर हमला कर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। घायल की और से पांच दिन बाद गांव हकीम गंज निवासी दिलशाद, अशफाक, नौशाद, निहाल अली, महमूद अली, शादाब, जीशान, सरफराज सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...