रामपुर, सितम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया हैRs. निवासी महिला ने शिकायत पत्र देकर बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है और वह अपने बेटे के साथ घर पर अकेली रहती है। गांव का ही एक युवक उसपर गलत निगाह रखता है और कई बार रास्ते में आते जाते उसे अश्लील इशारे करता रहता है। आरोप है कि 17 अगस्त को वह अपने घर में सोयी हुई थी, तभी वह युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़ाखानी करने लगा। जब इसकी शिकायत परिवार से की तो परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किशोर, वीर सिंह, चंद्रवती व सत्यपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...