गुड़गांव, सितम्बर 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। डीएलएफ सेक्टर-29 के एक नाइट क्लब के बाउंसरों पर एक महिला के साथ छेड़छाड़, घूरने और अभद्र टिप्पणियां की गई। जब महिला के एक साथी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो बाउंसरों ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने इस मामले में जांच करते हुए दस सितंबर को दिल्ली के हौजखास से 19 वर्षीय प्रकाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पीड़ितों ने क्लब में आकर गाली-गलौज की थी, जिसके बाद उन्होंने यह हमला किया। बता दे कि आठ जून को पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में मिराज क्लब के बाउंसरों और स्टाफ ने उसे घूरना शुरू कर दिया। उन्होंने उस पर अश्लील टिप्पणियां करते हुए कहा कि होटल चलोगी? अगर नहीं चली तो ...