बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। वजीरगंज की एक महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि 20 सितंबर की शाम मोहल्ले के कुछ दबंग युवक घर पर चढ़ आए और ठेला खड़ा करने को लेकर विवाद करने लगे। आरोप है कि गालियां देने के बाद दो युवकों ने महिला से अश्लील हरकतें कीं और छेड़छाड़ करने लगे। शोर सुनकर परिवार के सदस्य बचाने पहुंचे तो उन पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला किया गया। मारपीट में महिला के पति और जेठ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर और पीठ पर छुरी से चोट आई। एक अन्य परिजन के कान पर भी गहरा घाव हुआ है। पीड़िता गर्भवती है और उसके पेट में भी चोटें आई हैं। परिवार का कहना है कि थाने जाने के बावजूद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोपियों की ओर से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित पर...