आगरा, नवम्बर 12 -- थाना सिकंदरा पुलिस ने महिला से हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गुल गुलिया उर्फ मोहित उर्फ शिवम कंजड़ निवासी इटावा को गिरफ्तार लिया है। उससे Rs.25,000 नकद, सोने का पैंडल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। बता दें 9 नवंबर को महिला अपनी बेटी के साथ स्कूटी से जा रही थी। तभी पीछे से अपाचे बाइक सवार दो युवकों ने उसके गले से करीब 8 ग्राम की सोने की चैन छीन ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने अपने साथी धर्म सिंह उर्फ धर्मा (फरार) के साथ मिलकर चैन छीनी थी, जिसे बाद में Rs.55,000 रुपये में बेच दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...