प्रयागराज, मई 28 -- धूमनगंज के ट्रांसपोर्ट नगर में दो सप्ताह पहले महिला से चेन छिनैती करने वाले बदमाश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसटीपी प्लांट के समीप आरोपी सुनील पाल निवासी विष्णापुरी मुंडेरा चुंगी को गिरफ्तार करने के साथ ही एक सोने की चेन भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ के आधार पर आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, गयासुद्दीन ट्रांसपोर्ट नगर निवासी वीरेंद्र कुमार की पत्नी रेनू बीते 16 मई की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश आए और पीछे से झपट्टा मारकर रेनू के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चेन छिनैती करने वाले की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी सुनील पाल पर सोने की चेन बरामदगी के आधार पर धारा 317(2...