साहिबगंज, अगस्त 28 -- राजमहल, प्रतिनिधि। सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बुधवार को दी है। उन्होंने बताया कि बीते 12 जुलाई को थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में एक नाबालिग समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि चार लोग उसे उठाकर खेत में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गया। किसी तरह वह घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मंगलहाट मलाही टोला के गुड्डू मंडल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की गुड्डू मंडल का आपराधिक इतिहास भी है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले ...