लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- शुक्रवार की रात एक महिला से गैंग रेप की सूचना ने पुलिस को खूब छकाया। डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर एक महिला को कोतवाली लाया गया। वह शराब के नशे में धुत थी। महिला अपने साथ गैंगरेप, मोबाइल व छह हजार रुपए छीने जाने की बात कह रही थी। घटनास्थल जानने के लिए पुलिस उसको लेकर दौड़ती रही। कुछ देर बाद पुलिस के सामने ही अपने आरोप से मुकर गई और गांव पहुंचाने की अपील करने लगी। एक महिला ने 112 नंबर पर कॉल गैंगरेप की शिकायत की। उसने दो युवकों के नाम भी बताए। पुलिस महिला को जब कोतवाली लाई तो वह नशे में थी। पुलिस ने पड़ताल की और घटनास्थल जानने के लिए भी महिला को ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि ये महिला धान लगाने अपने साथियों के साथ फर्रूखाबाद गई थी। दो युवकों के साथ यह गोला आई और मिल गेट के पास शराब पी। इसके ...