सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- पुपरी। बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम में राशि निकासी करने के लिए पहुंची एक महिला का एटीएम कार्ड हेराफेरी कर खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिया। बदमाशों ने महिला के बैंक खाता से चार बार में 40 हजार रुपये की फर्जी तरीके से निकासी की है। इस घटना को लेकर जाले थाना अंतर्गत मनमा गांव के स्थायी व वर्तमान झझिहट निवासी आरती महतो ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। आरती महतो ने बताया है कि राशि निकासी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में गए थे। उसी समय अज्ञात व्यक्ति आए और एटीएम कार्ड धोखाधड़ी कर बदल लिया। फिर बाद में राशि निकासी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...