लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई क्षेत्र में दूसरे घर जा रही महिला को रोक कर दबंगों ने अश्लील हरकत कर बुरी नियत से घर में खींच ले जाने की कोशिश की। किसी तरह भाग कर बचने के बाद जब वह दोबारा पति के साथ वापस गुजरी तो इन्हीं लोगों ने धमकी दी। आरोप है कि तीसरी बार दबंग उसके घर पर आ गए और पथराव करते हुए दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। घटना को लेकर पीड़िता ने पांच नामजद व नौ अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला का कहना है कि वह अपने एक घर से दूसरे घर जा रही थी। तभी रास्ते में साबिर, मलखान, साजिद, सुल्तान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया। बदनीयती से उसके साथ अश्लील हरकत की और खींच कर घर ले जाने की कोशिश की। किसी तरह वह बच कर भाग निकली। जब दोबारा वह पति के साथ बाइक से निकली तो इन लोगों ने फिर रोक लिया और ग...