हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 22 -- कैमूर जिले के एक थाने में पदस्थापित महिला सिपाही के साथ रविवार को सरेशाम भभुआ शहर में छेड़खानी कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। यह वारदात जेपी से एकता चौक की तरफ ऑटो से आने के दौरान हुई। इस मामले में पुलिस ने बदमाश युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सुमित कुमार चतुर्वेदी सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव का निवासी है। पीड़िता ने नगर थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह शाम में करीब छह बजे ऑटो में सवार होकर जेपी से एकता चौक की तरफ आ रही थी। इसी दौरान ऑटो में सुमित उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। उससे बचने के लिए वह पुलिस लाइन गेट के सामने ऑटो से उतरकर तेज कदम से भागने लगी। पुलिस लाइन स्थित अपनी सहेली के पारिवारिक बैरक के नीचे पहुंची। सुमित उसका पी...