फतेहपुर, जनवरी 23 -- बिंदकी। परिवारिक लोगों की प्रताड़ना से तंग बुजुर्ग महिला की शिकायत के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है। कार्रवाई नहीं करने पर उसने पोर्टल में अपनी शिकायत की जांच के लिए पुलिस ने उसे कोतवाली बुलाया। आरोप है कि एक महिला सिपाही ने बुजुर्ग पर शिकायत के निस्तारण के लिए समझौता के लिए दबाव बनाया। बुर्जुग के इनकार पर महिला सिपाही ने तमाचा जड़ते हुए जबरन एक कागज में अंगूठा लगवा लिया। आहत बुजुर्ग महिला ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। कोतवाली क्षेत्र के कोरईया गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला कुसमा ने बीते शुक्रवार को कोतवाली में शिकायत दी थी। बताया था कि पारिवारिक लोग आए दिन गाली गलौज और मारपीट करते है। वह बीते सोमवार की रात नौ बजे घर आ धमका था और गाली देते हुए मारा पीटा। आरोपियों ने परदेश में रह रहे बेटों को फंसा द...