लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरानगर सर्वोदय नगर में मंगलवार सुबह महिला सिपाही रितु (23) का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। वह मड़ियांव थाने में तैनात थी। मूल रूप से अमरोहा जनपद के सैद नगली इलाके के भीकमपुर गांव की रहने वाली थी। यहां सर्वोदयनगर में मीना बेकरी के पास किराए के मकान में रहती थीं। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे तक रितु के सोकर न उठने पर उसी मकान में किराए पर रहने वाली महिला दरोगा गीता काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटखटाती रही। कोई उत्तर न मिलने पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम और गाजीपुर थाने को सूचना दी। कार्यवाहक इंस्पेक्टर गाजीपुर, एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम से मौके का निरीक्षण कराया गया। एसीपी के मुताबिक रितु वर्ष 2019 बैच की सिपाही थीं। परिवारीजन को सूचना दे दी गई है। मोबाइल कब्जे...