मुरादाबाद, जनवरी 14 -- कांठ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला सिपाही का निजी वीडियो वायरल करने और शादी तुड़वाने में बिजनौर के चार युवकों के खिलाफ बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल महिला सिपाही की तैनाती गाजियाबाद में हैं। थाना कांठ पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि बिजनौर जनपद के थाना धामपुर क्षेत्र निवासी युवक साल 2018 से उसका पीछा कर रहा है। आरोप है कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर पहले भी महिला सिपाही का निजी वीडियो वायरल कर चुका है। जिसके बाद आरोपियों ने बीती 27 अक्टूबर 2025 को दोबारा निजी वीडियो सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया। इससे पीड़िता की तय शादी टूट गई। महिला सिपाही का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने, फर्जी मुकदमों में फंसाने और परिवार को बर्बाद करने की धमकियां देते हुए पैसों की मांग भी ...