विकासनगर, जनवरी 19 -- विशेष न्यायाधीश एनडीपीए नंदन सिंह अदालत ने सोमवार को दो गांजा तस्करों की जमानत स्वीकार कर ली। आरोपियों को बीस हजार रुपये का बंधपत्र और इसी राशि के दो-दो जमानती प्रस्तुत करने पर जमानत दी गई। केसो उर्फ बरखा निवासी बंगालीबस्ती प्रतीकपुर को सहसपुर पुलिस ने 5 जनवरी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। ललटू कुमार निवासी बंजारा बस्ती सेलाकुई को भी सेलाकुई पुलिस ने 18 दिसंबर 2025 को गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों गांजा तस्करों की ओर से आदालत में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। सोमवार को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस नंदन सिंह की अदालत ने दोनों की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। वहीं चोरी के आरोप में सेलाकुई पुलिस की ओर से गिरफ्तार अनुज कुमार निवासी झाझरा को भी जमानत दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...