सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- शोभित विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति पंचम चरण 5.0 के अंतर्गत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड लैंग्वेजेज द्वारा महिला सशक्तिकरण थीम पर मेहंदी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी में छवि पोडवाल और पोस्टर प्रतियोगिता में मरियम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत डीन एंड हेड डॉ. गुंजन अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कला का शानदार प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता में छवि पोडवाल ने प्रथम, नम्रा ने द्वितीय और मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में मरियम प्रथम, वैष्णवी द्वितीय और आदित्य कश्यप तृतीय रहे। कुलपति प्रोफेसर रणजीत सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण राष्ट्र निर्माण की दिशा में सबसे मजबूत आधार है। ड...