गुमला, जनवरी 10 -- घाघरा प्रतिनिधि। झारखंड नवनिर्माण दल से जुड़ी महिला मंडल सहयोग संचालन समिति घाघरा के तत्वावधान में शुक्रवार को आगामी कार्यक्रमों की सफलता को लेकर ब्लॉक परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी बिलो भगत ने की। बैठक में उपस्थित आईपीएफ के प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि महिलाएं जब तक जागरूक और संगठित नहीं होंगी,तब तक वास्तविक महिला सशक्तिकरण संभव नहीं है। उन्होंने महिलाओं के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर चिंता जताते हुए बढ़ते घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामलों पर चिंता व्यक्त की तथा इसके खिलाफ आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने महिलाओं से नारी जागरूकता अभियान से जुड़ने और आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने की तैयारी करने की अपील की...