हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर। दीपक शास्त्री आज के परिवेश में महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर समाज निर्माण में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। इस चुनाव में निर्वाचन आयोग ने भी महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। निर्वाचन आयोग की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर बेहतर कदम उठाया गया है। जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 40 बूथों की कमान अफसरों और पदाधिकारियों के हाथ में रहेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच बूथ पर महिला पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग एजेंट सहित सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही रहेंगी। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने आठ विधानसभा में 40 बूथों का चयन किया जा रहा है। हर एक विधानसभा में पांच बूथ ऐसे होंगे, जिन पर पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सुर...