कन्नौज, जनवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भले ही 50 शैय्या मैटरनिटी विंग (महिला अस्पताल) शुरू हुए कई महीने बीत गए हों, लेकिन अभी तक इस अस्पताल ऑपरेशन की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। ऐेसे गंभीर स्थिति गर्भवतियों को यहां से रेफर कर दिया जाता है, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने को लेकर शहर के महिला अस्पताल में 50 शैय्या मैटरनिटी विंग (महिला अस्पताल) का निर्माण कराया गया था। पिछले वर्ष नए अस्पताल की शुरूआत करा दी गई। चिकित्साधिकारियों की माने, तो यहां प्रतिदिन 8-10 डिलीवरी केस होते हैं, लेकिन गंभीर मरीजों को यहां से रेफर किया जाता है। दरअसल इस अस्पताल में अभी तक कोई गायनीकोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई है, जबकि यहां बनी ओटी में लाखों रुपए कीमत की मशीनें लगी हुई है...