पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। जनपद की गौशालाओं से महिला समूहों को जोड़ने पर काम किया जाना चाहिए। सब्जी का मॉडल बनाकर काम किया जाए, तभी सही दिशा में काम हो सकेगा। बैठक में स्वत: रोजगार की उपायुक्त वंदना सिंह ने समूह गठन एवं प्रोफाइलिंग की प्रगति ग्राम संगठन में समूहों के मैपिंग की प्रगति, कलस्टर लेवल फंड आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्वयं सहायता समूह से गंबूसिया मछली का पालन, जलकुंभी से विभिन्न उत्पाद निर्माण, कारचोबी, जरदोजी, बैग निर्माण, काला चावल व काला गेहूं की खेती, एलईडी बल्ब निर्माण, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, होजरी आदि काम किए जा रहे हैं। उन्होंने आजीविका सखी, बैंक सखी, विद्युत...