रुद्रपुर, जून 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मामूली बहस में एक युवक पर महिला सफाई कर्मचारी के डंडा मारकर हाथ में फ्रैक्चर करने का आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रम्पुरा निवासी सरोज पत्नी कल्लू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नगर निगम रुद्रपुर में ठेके पर डोर-टू-डोर सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वार्ड चार में रॉक जिम के पास कूड़ा उठाने के दौरान विक्रम नाम के युवक से उनकी कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इस बीच अचानक विक्रम ने उनके हाथ पर डंडा मार दिया और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इसके बाद वह उपचार के लिए जिला अस्पताल गई। यहां चिकित्सकों ने बताया कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी विक्र...