बक्सर, जून 9 -- बोले डीपीएम सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट की कमी जैसे मुद्दों को उठाया महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक 837 कार्यक्रमों का आयोजन बक्सर, हमारे संवाददाता। जीविका के माध्यम से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र में आवासित महिलाओं को एक मंच मिल रहा है। इसके माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो रही है। साथ ही वह अपनी आकांक्षाएं खुलकर रख रही है। उक्त बातें जीविका के डीपीएम चंदन कुमार सुमन ने कहीं। बताया कि केसठ गांव में मुस्कान जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस संवाद कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं। इस संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने अनुभव एवं आकांक्षाएं साझा की। उन्होंने बताया कि पहले वे झोपड़ी में रहती थी। लेकिन अब पक्का मकान, शौचालय, राशन कार...