पूर्णिया, जून 10 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के सभी पंचायतों में जीविका ग्राम संगठन के अंतर्गत 18 अप्रैल 2025 से 'महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष पहल का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीधे ग्रामीण महिलाओं, विशेष रूप से जीविका दीदियों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के तहत हर पंचायत स्तर पर जीविका संगठन की बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जहां वीडियो प्रजेंटेशन और लीफलेट के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पत्र भी सभी दीदियों को व्यक्तिगत रूप से सौंपा जा रहा है, जिसमें सरकार की प्राथमिकताएं और महिलाओं के लिए चलाई जा रही विशेष योजनाओं का उल्लेख है। इसी कड़ी में सरसौनी गांव में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का सबसे अहम ...