बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- नरौरा थाना परिसर में क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक युवा व अधेड़ उम्र के महिला संबंधी विभिन्न अपराधों में शामिल लोगों ने नरौरा थाने में पहुंच महिला उत्पीड़न न करने व सभी बहिन, बेटियों को अपनी बहिन व बेटी समझने की शपथ ली। नरौरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद राजपूत और एसएसआई स्वदेशपाल सिंह ने इन्हें शपथ दिलाई। साथ ही हिदायत दी कि महिला संबंधी अपराधिक मामलों में किसी प्रकार की संलिप्तता पाई गई तो कड़ी कार्यवाही होगी। थाना क्षेत्र में विभिन्न महिला संबंधी मामलों में आरोपित रहे इन लोगों ने सभी को आश्वस्त किया कि वह स्वयं महिला संबंधी कोई अपराध नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। नेक और कानून के रास्ते पर चलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...