बस्ती, अगस्त 29 -- पैकोलिया। मानसिक रूप से कमजोर महिला संग छेड़खानी, मारने-पीटने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी मां मानसिक रूप से कमजोर है। गुरुवार की भोर में मां घर से बाहर निकल गई। भटकते हुए बगल के गांव चोरखरी में नैपुरवा के पास पहुंच गईं। उसी गांव के नसीफ अली, सगीर अली, झिनकू और जालू उसकी मां संग छेड़खानी करने लगे। आसपास के लोगों से बचाव की कोशिश की तो आरोपी आक्रामक हो गए। इसी दौरान जानकारी होने पर कुछ लोग घटनास्थल पर गए तो देखा कि उस महिला को रस्सी से बांधा गया था। जबकि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची और पीड़िता का उपचार करवाया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य ने बताया है कि तहरीर मिली है, आरोपियो...