मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता महिला शिक्षकों की दो छुट्टी एक साथ लेने को लेकर लंबे समय से बनी उलझन खत्म हो गई है। महिला शिक्षक सीएल और एसएल यह दोनों छुट्टी एक साथ ले सकती हैं। ग्रीवांस सेल पर दिए गए आवेदन के आलोक में विभाग ने यह जवाब दिया है। शिक्षिकाओं को हर महीने दो दिन स्पेशल लीव मिलती है। इसके साथ जब सीएल भी लेने को लेकर मांग उठाई जाती थी तो कहा जाता था कि एसएल और सीएल एक साथ नहीं मिल सकता। ई शिक्षा कोष के ग्रीवांस सेल पर यह सवाल उठाया गया था। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सीएल और एसएल एक साथ ले सकते हैं मगर इसके साथ एक शर्त भी है। शर्त यह कि यह अवकाश 12 दिन से अधिक का नहीं होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...