गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की राहत एनक्लेव में पड़ोसियों ने आपस में हुए विवाद के बाद महिला और उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट की। मारपीट में महिला के हाथ और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। पीड़िता के दामाद की शिकायत पर पुलिस ने 18 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की राहत एनक्लेव कॉलोनी निवासी आमना का 30 अक्तूबर को पड़ोस में रहने वाले मोनू और मोसिना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर दोनों ने महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। शोर सुनकर महिला की पुत्रवधू खुशनुमा उन्हें बचाने पहुंची तो दोनों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि मारपीट में महिला के हाथ और रीढ़ की हड्डी में फैक्चर हो गया। जबकि उनकी पुत्रवधू को भी गंभीर चोट आई। महिला ने मामले की सूचना दामाद रिआजुद्दीन को दी। घर पर पहुंचे द...