कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर, संवाददाता। स्वरूप नगर में एक महिला ने छेड़खानी के विरोध में अधेड़ पर हाथापाई करने का आरोप लगाया। वहीं, अधेड़ ने जमीन के विवाद में महिला पर गाली-गलौज कर पीटने करने का आरोप लगाया है। रामबाग निवासी महिला के मुताबिक शनिवार को वह केडीए से मोतीझील की तरफ जा रही थी। तभी सत्य नारायण गुप्ता ने अश्लील कमेंट कर छेड़खानी की। विरोध पर हाथापाई की। वहीं लक्ष्मीपुरवा निवासी सत्य नारायण गुप्ता के मुताबिक, शनिवार को वह केडीए में सचिव से मिलकर बाहर आए तभी महिला ने जमीन के विवाद में खुन्नस को लेकर फर्जी आरोप लगा मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...