मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। रोटरी क्लब मुरादाबाद एक्सिस ने बुधवार को महिला विश्व कप जीतने की खुशी मनाई। वहीं चेतिया फार्म हाउस कांशीराम नगर में अपनी क्रिकेट टीम बनाई और ट्रायल शिविर आयोजित किया गया। ट्रायल में आगामी रोटरी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए क्लब टीम का चयन किया गया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन रश्मि गोयल ने बताया कि विभिन्न रोटरी क्लबों की टीमों के बीच इसी माह एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी उद्देश्य शिविर में क्लब सदस्यों की दो टीमें बनाई गईं, जिसमें विवेक गोयल, अखिल अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, डॉ विवेक गोयल, सागर राय, अनूप गुप्ता,रचित अग्रवाल, तरुण जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...