नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- टीम इंडिया ने पिछले हफ्ते आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में इतिहास रच दिया, जब उसने पहली बार इस पर कब्जा जमाया। इस दौरान एक और इतिहास रचा गया। महिला विश्व कप के फाइनल को करोड़ों दर्शकों का प्यार मिला। वैसा ही प्यार जैसा पुरुष विश्व कप के फाइनल को मिलता है। दर्शक संख्या के मामले में महिला विश्व कप का फाइनल 2024 के पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल के करीब था। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारतीय टीम थी और उसने ही खिताब जीता था। महिला विश्व कप के दौरान जियो हॉटस्टार ने रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों की संख्या के साथ जुड़ाव और पहुंच के नए मानक स्थापित किए हैं। ये भारत में महिला खेल और क्रिकेट प्रसारण के एक नए युग की शुरुआत को दिखाता है, जहां महिला क्रिकेट खेल के सबसे बड़े मंचों के साथ गर्व से खड़ा है। चार साल में एक बार होने वाले ...