नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आंख का दिल्ली में सफल ऑपरेशन किया गया। लालू यादव के अंगों की यह पांचवीं सर्जरी थी। बेटी मीसा भारती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पिता का ऑपरेशन कराया गया। इस पर सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रेस पैनलिस्ट नीरज कुमार ने लालू यादव पर पितृ सत्ता समर्थक और बेटियों(महिलाओं) का विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने रोहिणी आचार्या और मीसा भारती को जिम्मेदार तो तेजस्वी यादव को लापरवाह करार दिया है। नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि लालू यादव का जब किडनी का ऑपरेशन हुआ तो बेटी रोहिणी ने अपना किडनी देकर करवाया,आंख का ऑपरेशन हुआ तो बेटी मीसा ने करवाया। लेकिन जब जायदाद या पार्टी पर दावेदारी की बात होती है तो लालू जी को सिर्फ तेजस्वी ही याद आते हैं...