रामगढ़, सितम्बर 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के सभागार में सोमवार को विभिन्न पंचायतों के महिला वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया और अंचल अधिकारी केके वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सह मुखिया हुवाग पंचायत अर्शी अनवर, मास्टर ट्रेनर प्रतिमा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्यामनाथ वर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अजित कुमार तिवारी, आवास समन्वयक अजय कुमार, बीपीएम 15 वें वित उज्जवल कुमार सिंह, प्रभारी प्रखंड समन्वयक 15 वें वित प्रकाश कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के महिला वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...