फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 10 -- नवाबगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं और कर्मचारियों का कार्य व्यवहार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अस्पताल में सुविधाओं के अभाव और प्रसव के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों से हड़कंप मचा हुआ है। नवाबगंज के नया गनीपुर निवासी रशीद ने बताया कि उनकी पत्नी इमराना ने शुक्रवार को सीएचसी में बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि भीषण ठंड के बावजूद महिला वार्ड में हीटर का कोई इंतजाम नहीं था। रशीद के मुताबिक, मजबूरी में उन्हें घर से कंबल मंगवाना पड़ा ताकि दोनों को ठंड से बचाया जा सके। रशीद ने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान उनसे 'सुविधा शुल्क' के नाम पर 1100 रुपये वसूले गए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी तत्कालीन सीएमओ ने अवैध वसूली के आरोप में दो नर्सों का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन अस्पताल के ढर्रे...