गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- गाजियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल के महिला वार्ड की छत से पानी टपकने और बाथरूम में पानी भरने की शिकायत सामने आई। अस्पताल प्रशासन ने इस दौरान लगभग 35 मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया। जिला एमएमजी अस्पताल की बिल्डिंग पुरानी और जर्जर होने से पिछले कुछ समय में अस्पताल में प्लास्टर गिरने की शिकायत सामने आ चुकी है। इससे कई बार कर्मचारियों को चोटें लग चुकी है। लगातार हो रही बारिश के बाद महिला वार्ड ब्लॉक-बी में पानी आ गया। जिससे बुधवार को मरीजों को शिफ्ट किया गया। इनमें डेंगू वार्ड, आईसीयू, बर्न वार्ड और ए-ब्लॉक महिला वार्ड शामिल हैं। इन वार्डों में लगातार पानी टपकने और बाथरूम में जलभराव होने से संक्रमण फैलने का खतरा था। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए मरीजों को अन्य सुरक्षित वार्डों और ब्लॉको...